Virat Kohli has been handed a rest by the Indian cricket team selectors for the upcoming ODI series against Sri Lanka, with opener Rohit Sharma set to captain the team in the absence of the former.Sunrisers Hyderabad pacer Sidharth Kaul, on the other hand, has received his maiden call-up to the India squad for the three-match series.
भारत बनाम श्री लंका एकदिवसीय मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है | विराट कोहली को वनडे सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है जबकि टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है | टीम अपना पहला एकदिवसीय मुकाबले 10 दिसम्बर को धर्मशाला में खेलेगी | विराट कोहली ने कई बार आराम माँगा था आखिरकार उन्हें अफ्रीका दौरे से पहले आराम दिया गया है |